MP News : पूरे भारत में तीन नए आपराधिक कानून लागू होने के बाद पुलिस भी एक्शन मोड में है। BNS (भारतीय न्यायिक संहिता) के मुताबिक मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दर्ज देश के पहले मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। शहर के पीतांबरा कॉलोनी निवासी सौरभ नरवरिया की चोरी गई बाइक पुलिस ने बरामद कर ली है। हजीरा थाना पुलिस ने बाइक बरामद कर ली है। आरोपी सचिन नरवरिया को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी सचिन शिकायतकर्ता सौरभ का रिश्तेदार है। चूँकि शिकायतकर्ता सौरभ नरवरिया 17 वर्ष से कम उम्र का नाबालिग था, इसलिए परिवार के सदस्यों ने आरोपी के नाम पर साइकिल खरीदी और उसे सौंप दी। मन में लालच के कारण उसने सचिन नरवरिया पर नकली चाबी बनवाकर चुपचाप बाइक की चोरी कर ली थी।