नानी की फिल्म ‘सारिपोधा सानिवारम’ का पहला गाना आज रिलीज ,विशाल का ‘गरम गरम’

By Awanish Tiwari

Published on:

नानी की फिल्म 'सारिपोधा सानिवारम' का पहला गाना आज रिलीज ,विशाल का ‘गरम गरम’
ADS

विशाल का ‘गरम गरम’

नानी की फिल्म ‘सारिपोधा सानिवारम’ का पहला गाना आज रिलीज कर दिया है। इस गाने का नाम ‘गरम गरम’ है। यूट्यूब पर रिलीज होने के बाद पहले एक घंटे में एक लाख से ज्यादा लोग इसे सुन चुके हैं। इसका संगीत जेक्स बिजॉय ने तैयार किया है। इसके बोल सनपति भारद्वाज ने लिखे हैं। विशाल ददलानी ने इसे अपनी दमदार आवाज में गाया है।

ये भी पढ़े : Pushpa 2: पोस्टपोन हुई पुष्पा 2 की रिलीज डेट, जाने क्या है वजह….

ये भी पढ़े : तमन्ना का कैमियो ‘स्त्री 2’ के ऑनलाइन लीक के बारे में जाने : नई ताक़त न्यूज़

Leave a Comment