Force Motors ने पांच दरवाजों वाली गुरखा का नया टीजर जारी किया है। जिसे कंपनी काफी समय से बनाने की तैयारी कर रही है। इस एसयूवी के अलावा कंपनी एक और नई एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। जहां 5 डोर के अलावा 3 डोर में भी लॉन्च करेगी। अप्रैल 2023 में नए उत्सर्जन मानदंडों के कारण फोर्स ने 3-दरवाजे वाली गुरखा को बंद कर दिया था।
Force Motors की नए डिजाइन में आने वाली है गुरखा
नए टीजर के मुताबिक कंपनी 5 और 3 डोर वाली गुरखा लाने की योजना बना रही है। इस टीज़र में केवल 5-दरवाज़ों वाली एसयूवी दिखाई गई है। इसके साथ ही नई एसयूवी को नए डिजाइन के अलॉय व्हील के साथ पेश किया जाएगा। वहीं आने वाली मर्सिडीज 2.6 लीटर डीजल इंजन और 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होने की संभावना है।
महिंद्रा थार और मारुति सुजुकी जिम्नी से होगा इनका टक्कर
गुरखा 5 डोर 5 सीटर (दो पंक्तियाँ), 6 सीटर (तीन पंक्तियाँ) और 7 सीटर (दो कैप्टन कुर्सियों के साथ थ्रो पंक्ति) बैठने के विकल्प में उपलब्ध होगी। 3-दरवाजे वाली गुरखा केवल 4-सीटर संस्करण में आ सकती है। जो अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च होने की संभावना है। यहां तीन दरवाजों वाली गुरखा का मुकाबला महिंद्रा थार से होगा। वहीं 5-डोर गुरखा का मुकाबला आने वाली थार 5-डोर और मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर से होगा।
Also Read : Alert : सरकारी एजेंसी CERT-In ने विंडोज 10 और 11 यूजर्स को किया अलर्ट







