Ford मोटर भारत में वापसी की तैयारी कर रही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि फोर्ड भारत में लोकप्रिय एंडेवर एसयूवी के साथ वापसी करेगी। अब माना जा रहा है कि कंपनी एंडेवर की जगह एक अलग नाम से 7 सीटर एसयूवी लॉन्च कर सकती है। इसका नाम फोर्ड एवरेस्ट हो सकता है जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसी नाम से बेची जाती है।
Ford की नई एसयूवी एवरेस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआती आयात के बाद 2025 तक चेन्नई के फोर्ड प्लांट में इसका उत्पादन भी शुरू हो सकता है। नई एसयूवी आने के बाद टोयोटा फॉर्च्यूनर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कंपनी ने हाल ही में ‘एवरेस्ट’ का ट्रेडमार्क हासिल किया है। अब एवरेस्ट एसयूवी को भारत में सीमित संख्या में आयात करेगी। नई एसयूवी बॉक्सी फ्रंट और बड़ी ग्रिल के साथ एंट्री कर सकती है।
इन 7 सीटर कारों से होगा मुकाबला
इसमें फोर्ड सीएनसी के साथ 12-इंच वर्टिकल, या 10.1-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। नई SUV में ADAS, 9 एयरबैग और अन्य सुरक्षा सुविधाओं जैसे उन्नत फीचर्स होने की उम्मीद है। एवरेस्ट 2.0 लीटर सिंगल टर्बो, 2.0 लीटर ट्विन टर्बो और 3.0 लीटर वी6 डीजल इंजन द्वारा संचालित है। इसे 6-स्पीड मैनुअल या 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया जा सकता है। इसका मुकाबला स्कोडा कोडियाक, एमजी ग्लोस्टर और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी 7 सीटर SUV से होगा।
Also Read : iPhone 15 को खरीदने का गोल्डन चांस, Apple लाया धमाकेदार ऑफर