singrauli news : वन अमले पर हमला कर अवैध रेत से भरे ट्रेक्टर को छुड़ाकर ले गया था रेत माफिया
singrauli news : 06.04.2024 को सुबह 06:50 ए.एम. पर वन परिक्षेत्र अधिकारी व हमराह वन अमला गस्ती के दौरान बाघाड़ीह के पास पहुंचें तो वहाँ मौके से वन परिक्षेत्र बरगवॉ, वृत्त बरगवाँ के बीट उज्जैनी वन कक्ष कमाक पी.एफ. 243 बांस एवं सागौन प्लांटेशन के अन्दर टिपकहवा नाला से 02 ट्रैक्टर रेता लोड कर भाग रहा था, दोनों पावर ट्रेक ट्रैक्टर नीले रंग के थे, जिसे वन अमला द्वारा रोकवाकर जब्त किया गया, तभी ट्रैक्टर मालिक प्रकाश बाबू साहू उर्फ छोटू साहू पिता राममिलन साहू साकिन बाघाड़ीह ने गाली गलौज करने लगा व वाहन चालक कुंजलाल वियार पिता बदोले बियार उम्र 30 सा0 बाघाड़ीह भी गाली गलौज करने लगा, वन कर्मचारियों द्वारा ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर आ रहे थे तभी वहाँ से लगभग 200 मीटर आगे रोड पर राजकुमार गुप्ता पंचायत सचिव के घर के पास रेत माफिया 1. प्रकाश बाबू साहू उर्फ छोटू साहू पिता राममिलन साहू 2. अंकित सिंह पिता प्रदीप सिंह 3. रूपचन्द साकेत पिता दुर्योधन साकेत 4. ऋषभ सिंह चन्देल पिता नीलेश सिंह 5. राजलाल वैश्य पिता रामदुलारे वैश, 6 कमलेश पिता राजलाल बैश 7. उमेश साहू पिता रामलाल साहू 8. राहुल सिंह पिता नीलेश सिंह एवं अन्य लोग सभी निवासी बाघाड़ीह के द्वारा वन कर्मचारियों पर लाठी, डण्डे व फावड़ा लेकर कर्मचारियों पर हमला कर ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले गये। कर्मचारियों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा।singrauli news
जिसके अग्रिम कार्यवाही में श्रीमान वन मण्डल अधिकारी के निर्देशन व श्रीमान उप वन मण्डल अधिकारी गोरवी के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी बरगवाँ, वन परिक्षेत्र अधिकारी चितरंगी, वन परिक्षेत्र अधिकारी कर्थुआ, वन परिक्षेत्र अधिकारी जियावन, वन परिक्षेत्र अधिकारी माड़ा, वन परिक्षेत्र अधिकारी वैढ़न व समस्त वन अमला एवं पुलिस बल बरगवों के साथ संयुक्त दबिस दी गई जिसमें रेत माफियाओं के घर से 01 नग पावर ट्रेक ट्रैक्टर ट्राली सहित नीले रंग का, 01 नग ट्राली जिससे अवैध परिवहन किया जा रहा था, व स्कार्पियों जिससे सरहंग व्यक्तियों द्वारा कर्मचारियों की रैंकी की जा रही थी उसे जब्त किया गया। एवं आरोपियों के घर से अवैध रूप से रखी वनोपज सगौन 12 नग लगभग 0. 652 घ.मी. व साल चिरान लगभग 149 नग 1.660 घनमीटर जब्त कर वन अपराध प्रकरण कमाक 238/25 दिनाँक 07.04.2024, भा0व0अधिनियम 1927 की धारा 26 (1), 41, तथा व0अ0क0 154/07 दिनॉक 07.04.2024 म0प्र0 अभिवहन (वनोपज) नियम 2000 एवं अवैध वनोपज 154/08 म0प्र0 अभिवहन (वनोपज) नियम 2000 के तहत कार्यवाही की जा रही है। रेत माफिया सभी फरार है जिनकी तलास की जा रही है। सभी आरोपी जिले से बाहर फरार है, आरोपियों को पकड़ने हेतु अग्रिम कार्यवाही जारी है। रेत माफियाओं की सरहंगता एवं शासकीय कर्मचारियों से मारपीट करने पर पुलिस थाना बरगवों में एफ.आई.आर. दर्ज कराया गया है एवं पुलिस थाना बरगवों द्वारा प्रथम दृष्टया अपराध धारा 353,332, 341, 186, 506, 294, 34 भा.द.वि. का घटित पाये जाने से अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया जाकर कार्यवाही की जा रही है।singrauli news