Regional Industry Conclave : उज्जैन में दो दिवसीय क्षेत्रीय उद्योग कॉन्क्लेव शुरू हो गया है। इस सम्मलेन का मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया। आज सुबह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 56 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। यह प्रोजेक्ट भोपाल, उज्जैन, इंदौर समेत प्रदेश के 20 जिलों में 74,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा। जिससे 17,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 35 कंपनियों के 74,711 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर सहमति बनी। यहां 30 विदेशी प्रतिनिधि और 800 से अधिक निवेशक भी सम्मेलन में शामिल रहे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा उज्जैन में 'रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024' का शुभारंभ #InvestInMP2024
https://t.co/ZIah82tErQ— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 1, 2024
उज्जैन बनेगा मिनी मुंबई-केंद्रीय मंत्री
मुख्यमंत्री ने देवी पूजन कर दो दिवसीय क्षेत्रीय मेले का शुभारंभ किया। इसके बाद लाडली बहनों के खाते में 1576 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश देश का नंबर वन राज्य बनेगा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ‘आज गौरव का दिन है। आने वाले दिनों में उज्जैन मिनी मुंबई बनेगा।
Also Read : इस Train में लोगों की जगह ट्रक करते हैं यात्रा, ड्राईवर और क्लीनर की व्यवस्था
विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का प्रदर्शन
Regional Industry Conclave में VECV लिमिटेड द्वारा ऑटो-OEM उत्पाद, श्रीजी पॉलीमर द्वारा प्लास्टिक प्रोडक्ट, बेस्ट कॉर्पोरेशन द्वारा गारमेंट, इंवायरो रिसाइकलिंग द्वारा प्लास्टिक रिसाइकलिंग, सुधाकर पाइप्स द्वारा पीवीस पाइप्स, गुजरात गैस लिमिटेड द्वारा गैस डिस्ट्रिब्यूशन, ब्रांड कांसेप्ट द्वारा बैग मेन्युफेक्चरिंग, यासेन द्वारा मेडिकल डिवाइसेस, वनुषी प्रा.लि. द्वारा मेडिकल डिवाइसेस, टेटवेलप्स द्वारा ई-बाईक और ई-साइकल पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई गई।
1 thought on “Regional Industry Conclave में 56 प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन”