Funny Jokes: चिंटू साइकिल से बाजार जा रहा था. एक विदेशी आदमी आया और उसने चिंटू को रोका……

By Ramesh Kumar

Published on:

Funny Jokes: चिंटू साइकिल से बाजार जा रहा था. एक विदेशी आदमी आया और उसने चिंटू को रोका......
Click Now

Funny Jokes: आजकल की Busy Life में इंसान हंसना भूल गया है, जिसकी वजह से इंसानों को तनाव (Stress) का सामना करना पड़ता है, तनाव की वजह से हमें अनेकों प्रकार की बीमारियां (Diseases) घेर लेती हैं, इसीलिए हमें दिन भर में कुछ देर तो हंसना बोलना जरूर चाहिए हंसने का एक आसान तरीका है, मजेदार जोक्स (Funny Jokes) तो लिए हम पढ़ते हैं, कुछ ऐसे ही मजेदार जोक्स जिसे पढ़कर आप हंसी से हो जाएंगे लोटपोट-

 

लड़का : पता है, बस में बैठते हुए मैं किसी लड़की को खड़ा नहीं देख सकता..
लड़की : तो फिर तुम क्या करते हो..?
लड़का : मैं अपनी आँखें बंद कर लेता हूँ..!!!
😂😜😅😂😂😜

पत्नी:- आपको मेरी सुंदरता ज़्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार…?
पति:- मुझे तो तेरी ये मज़ाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है।
😜 😜 😜 😜 😜 😜 😜 😜

काफी दिनों बाद सांता पार्क में घूमने गया,
घर लौटकर उसने अपनी पत्नी को बताया – जानती हो लोग मुझे भगवान मानने लगे हैं,
पत्नी – ये तुमने कैसे जाना।
संता – जब मैं पार्क में गया था लो वहां पर औरतें मुझे देख कर बोली, “हे भगवान!, तू फिर आ गया।”
😂😜😅😂😂😜

चिंटू साइकिल से बाजार जा रहा था.
एक विदेशी आदमी आया और उसने चिंटू को रोका.
चिंटू: ऐसे आचनक से सामने आ गया, मरेगा क्या?
विदेशी: मुझे ताज महल जाना है.
चिंटू: तो जा ना. सबको बताता रहेगा तो पहुंचेगा कब?
😂😂😂😂😂😜😅😂😂

यह भी पढ़े: बुलेट जैसी कारों को मात देगी यामाहा की ये बाइक, देखें कीमत और फीचर्स

यह भी पढ़े: Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के कीमत में आया बड़ा बदलाव, जानें कीमत

यह भी पढ़े: यह रिचार्ज प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ Jio और Airtel को दे रहा मात

 

1 thought on “Funny Jokes: चिंटू साइकिल से बाजार जा रहा था. एक विदेशी आदमी आया और उसने चिंटू को रोका……”

Leave a Comment