Share this
Funny Jokes: आजकल की बिजी लाइफ में इंसान हंसना भूल गया है, जिसकी वजह से इंसानों को तनाव का सामना करना पड़ता है तनाव की वजह से हमें अनेकों प्रकार की बीमारियां घेर लेती हैं, इसीलिए हमें दिन भर में कुछ देर तो हंसना बोलना जरूर चाहिए हंसने का एक आसान तरीका है मजेदार जोक्स तो आइये हम पढ़ते हैं कुछ ऐसे ही जिसे पढ़कर आप हंसी से हो जाएंगे लोटपोट-
परीक्षा के बाद बच्चे और ऑपरेशन के बाद डॉक्टर
बस यही कहता है,
कुछ कह नही सकते, बस दुआ करें…!
यह भी पढ़े: Gold-Silver Price Today: वैलेंटाइन डे के मौके पर सोने के दामों में आई भारी गिरावट
रिमिक्स गाना इतनी तकलीफ नही देता,
जितना गाने के बीच में हर 30 सेकंड में,
डीजे संतोष, डीजे महेश, कहना देता है…!
शराबियो को कभी शराब पीने के नुकसान नहीं बताने चाहिए,
वरना वो आपको ऐसी पट्टी पढ़ाएंगे अगले दिन आप खुद ठेके पर होंगे…!
किसी के पास दिल खोलने वाला पेचकस है क्या,
मुझे किसी से दिल खोल कर बातें करनी ही..
यह भी पढ़े: मात्र 49 रूपये का धमाकेदार रिचार्ज, Airtel यूजर को मिलेगा Unlimited Data