Funny Jokes: चली जाती है ब्यूटी पार्लर में यूं…..

By Ramesh Kumar

Published on:

Funny Jokes

Funny Jokes: जैसे हमारे सेहत (Health) के लिए खाना पीना जरूरी है, वैसे ही हंसना (Laugh) भी जरूरी है, डॉक्टर (Doctor) कहते हैं, कि हंसने से हमारा मन तारो-ताजा रहता है,और बीमारियां हमसे दूर रहती है, तो आइये शुरू करते हैं हंसते और हंसाने का सिलसिला(Funny Jokes)

हमने उनकी तस्वीर अपने मन,
मंदिर में सजा ली,
उनकी याद अपने दिल में बसा ली,
लेकिन जब उन्होंने हमें कोई तवज्जो ना दी,
तो हमनें भी उनकी छोटी बहन फंसा ली।
😁😁😁😛😛😂😂

यह भी पढ़े:Funny Jokes: चाहे मेहमान से जितनी बाते घर में कर लो…..

दो हफ्तों से ज्यादा खाँसी हो
तो TB बन जाती है,
और समय पर गर्लफ्रेंड न बदलो
तो बीवी बन जाती है।
😂😂🤣🤣🤣

सफर लंबा है दोस्त बनाते रहिए,
दिल मिले ना मिले हाथ बढ़ाते रहिए,
ताजमहल न बनाइए महंगा पड़ेगा,
मगर हर तरफ मुमताज़ बनाते रहिए।
😁😁😛😛😂😂🤣🤣

चली जाती है ब्यूटी पार्लर में यूं,
उनका मकसद है मिसाल-ऐ-हूर हो जाना,
अब कौन समझाए इन लड़कियों को,
मुमकिन नहीं किसमिस का फिर से अंगूर हो जाना।
😂😂😂😂😂

आज तुमपे आंसुओं की बरसात होगी,
फिर वही कड़कती रात होगी,
SMS न कर के तूने दिल दुखाया है मेरा,
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी।
😛😛😂😂🤣🤣🤣

यह भी पढ़े:Funny Jokes: मेरी जान बात सुनो नाराज़ हो क्या….

Leave a Comment