Share this
Funny Jokes: हंसने का सबसे आसान तरीका होता है, जोक्स (चुटकुला) जी हां अगर आप भी दिन भर अपनी लाइफ में बिजी रहते हैं तो कुछ फनी जोक्स पढ़ कर अपने मन को शांत कर सकते हैं तो आइये पढ़ते हैं, कुछ मजेदार जोक्स–
यह भी पढ़े:Funny Jokes: आज पुरानी गर्लफ्रेंड रास्ते में मुड़-मुड़ कर देख रही थी…..
मेरे दोस्त तुम भी लिखा करो शायरी,
तुम्हारा भी मेरी तरह नाम हो जायेगा,
जब तुम पर भी पड़ेंगे अंडे और टमाटर,
तो शाम की सब्जी का इंतजाम हो जायेगा।
मेरी कब्र पे मत गुलाब लेके आना
ना ही हाथों में चिराग लेके आना
प्यासा हू मैं बरसो से राणा जी
बोतल Mountain Dew की और एक ग्लास लेके आना
चाँद से रोशनी ज्यादा और सितारों से कम निकले;
वाह-वाह!
चाँद से रोशनी ज्यादा और सितारों से कम निकले;
जब भी मैं तुझे देखूं मेरी हंसी एक दम निकले
🤣🤣🤣🤣
रंगों से भरी शाम हो आपकी;
चाँद सितारों से ज्यादा शान हो आपकी;
इस ज़िन्दगी में बस एक ही आरजू है हमारी;
कि बंदर से ऊँची छलांग हो आपकी