Funny Jokes: प्यार कभी ना करो परदेशी से…..

Share this

Funny Jokes: हँसने से हमारे थकान और तनाव दूर हो जाते हैं, और यह हमें खुशी प्रदान करते हैं, तो लिए हम आज पढ़ते हैं, कुछ मजेदार जोक्स जिसे पढ़ कर आप हंसी से हो जाएंगे लोटपोट(Funny Jokes)

दिल के दर्द को जुबां पे लाते नही,
हम अपनी आंखों से आसूं बहाते नही,
ज़ख्म चाहे कितने ही गहरे क्यों ना हो,
हम डेटॉल के सिवाय कुछ और लगाते नही।

यह भी पढ़े:Funny Jokes: चली जाती है ब्यूटी पार्लर में यूं…..

मेरे दोस्त तुम भी लिखा करो शायरी,
तुम्हारा भी मेरी तरह नाम हो जायेगा,
जब तुम पर भी पड़ेंगे अंडे और टमाटर,
तो शाम की सब्जी का इंतजाम हो जायेगा।

प्यार कभी ना करो परदेशी से,
रोते रोते नैना थक जायेंगे,
प्यार करो पड़ोसी से,
खिड़की से भी दर्शन हो जायेंगे।

तू निकले तो ठीक लगे,
तेरा बाप निकले तो मुझे बीक लगे,
और जब आए पोलिसवाले की जीप,
मेरे स्कूटर की किक लगे!
🤣🤣🤣🤣

यह भी पढ़े:Funny Jokes: चाहे मेहमान से जितनी बाते घर में कर लो…..

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment