Funny Jokes: सांता ने अपने बाप को तमाचा मारा….

Share this

Funny Jokes: जोक्स हंसने और हंसाने का एक बेहतरीन तरीका है, जिसकी मदद से आप हंस सकते हैं, और खुश रह सकते हैं ,खुश रहने से हमारा तनाव कम होता है और बीमार पड़ने की संभावना भी कम होती है, तो आइये पढ़ते हैं कुछ मजेदार जोक्स-(Funny Jokes)

हाय उसके उसके होंठों की वो लाली,
कमबख्त ने बताया नहीं विमल खाती है….!

यह भी पढ़े:Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव जाने आज का ताजा रेट

गुस्से मैं घर से भाग गया,
भागता रहा घंटों भागता रहा,
4 5 घने भागने के बाद,
जब ठक्कर बैठा तो पता चला,
कि साला सिर्फ हीरो ही भागते भागते,
बड़ा आदमी बनता है….!

चप्पू सड़क पर जा रहा था, कि तभी,
एक चिड़िया उसके सर पर हग,
से उड़ गई,
रूमाल से सर साफ करते हुए चप्पू बोला,
भगवान का शुक्र है, कि उसने भैंस को,
उड़ने के काबिल नहीं बनाया…!

बंता आजकल रोज रोज खाने मैं,
मम्मी से अचार मांगने लगा,
मम्मी: क्यों बंता आज कल रोज,
अचार खा रहे हो…
बंता हां मम्मी अचार संहिता लागू,
हो गई है ना….!

टीचर: साली आधी घर वाली का अर्थ,
पप्पू : ये वो स्कीम है जो दूल्हे
को बताई जाती है, लेकिन दी नहीं जाती…

सांता ने अपने बाप को तमाचा मारा,
पड़ोसी: अरे तुम्हारा बेटा तुम पर ही,
हाथ उठा देता है,
बाप: क्या करूं..?
ये साला अपनी मां पर ही गया है…!

यह भी पढ़े:Rail kaushal Vikas Yojana: दसवीं पास के लिए निकली रेल कौशल विभाग में बंपर भर्ती…

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment