Funny Jokes: टीचर: बेटा, बताओ जान कैसे निकलती है….

By Ramesh Kumar

Published on:

Funny Jokes
ADS

Funny Jokes: क्या आपको भी हंसना और मुस्कुराना पसंद है, तो यह बहुत ही अच्छी बात है क्योंकि जो लोग हंसते मुस्कुराते हैं खुश रहते हैं वह हमेशा अपने जीवन में सुखी रहते हैं तो हम आपको बताएंगे खुश होने की एक आसान सी बजह जी हां मजेदार जोक्स पढ़कर आप भी खुश हो सकते हैं और अपने दोस्तों को भी शेयर करके उन्हें भी खुश करने का मौका दे सकते हैं.

यह भी पढ़े: Funny Jokes: गर्लफ्रेंड को अपनी पलकों पर बैठा लो….

चली जाती है ब्यूटी पार्लर में यूं,
उनका मकसद है मिसाल-ऐ-हूर हो जाना,
अब कौन समझाए इन लड़कियों को,
मुमकिन नहीं किसमिस का फिर से अंगूर हो जाना।
😂😂😂😂😂

रमेश ने शौक-शौक में व्रत रख लिया।
रमेश ( पत्नी से ) – देखो सूरज डूब चुका है, अब खाना खाते है।
पत्नी ( रमेश से ) – नहीं जी।
रमेश – देखो डूबा या नहीं
पत्नी – नहीं जी…
रमेश – लगता है ये मुझे साथ लेकर ही डूबेगा।
😝😂😂🤣🤣🤣

टीचर: बेटा, बताओ जान कैसे निकलती है?
पप्पू: खिड़की से।
टीचर: क्या मतलब?
पप्पू: दीदी ​कल ही एक लड़के से कह रही थी-
जान, खिड़की से निकल जाओ।
😝😂😂😂😂😂

एक भिखारी रोज-रोज मांग कर खाते-खाते
तंग आ गया था। एक दिन उसने भगवान से
प्रार्थना की – “भगवान, मुझे खाने को ऐसा कुछ
दे जो खाने पर भी खत्म न हो !”
भगवान बोले – “ये ले बेटा …. च्यूइंग गम !”
😝😝😝😂😂😂😂

यह भी पढ़े:Funny Jokes: मोहब्बत करने वालों को इनकार अच्छा नहीं लगता…..

Leave a Comment