GK Quiz: पढ़ाई और सामान्य ज्ञान एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. मतलब जहां पढ़ाई है वहीं सामान्य ज्ञान है. चाहे वह कक्षा की परीक्षा हो या नौकरी की परीक्षा हो। सामान्य ज्ञान का प्रयोग सभी में किया जाता है। आज हम आपको सामान्य ज्ञान के ऐसे प्रश्न बताने जा रहे हैं जो आपकी जीके बढ़ा सकते हैं। और हमारा आज का सवाल बहुत ही सरल है कि ऐसा कौन सा फल है जिसके बीज नहीं होते और छिलका भी नहीं होता। यानी इसे खाने के लिए कोई खास मेहनत नहीं करनी पड़ती–GK Quiz
ये भी पढ़े :WhatsApp बैन को इन स्टेप्स को पालन कर घर बैठे आसानी ओपन करें
सवाल: वो कौन सी चीज़ है,जो फ्रिज में रखने के बाद भी गरम रहती है?
जवाब: गरम मसाला ही वो चीज है,जो फ्रिज में रखने के बाद भी गरम रहता है.
सवाल: अशोक ने किस धर्म को अपना लिया था।
जवाब: बौद्ध धर्म
सवाल: कौन सा फल पेड़ पर नहीं पकता है?
जवाब: कीवी ही वो फल है जो कभी पेड़ पर नहीं पकता है.
सवाल: भारत की संविधान का संरक्षण कौन है।
जवाब: उच्चतम न्यायालय।
सवाल: ऐसा कौन सा फल है जिसमें न बीज होता है न छिलका?
जवाब: शहतूत ही वो फल है जिसमें न बीज होता है न छिलका.
सवाल: मोटर गाड़ियों से निकलने वाली गैस कौन सी है
जवाब: कार्बन मोनोऑक्साइड।
ये भी पढ़े :Vivo 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च कर रहा है लेटेस्ट स्मार्टफोन