Gold Rate Today: अबकी बार सोना हुआ ₹70,000 पर तोला, चांदी ने भी किया शतक पार, जाने आज के नए रेट

By Awanish Tiwari

Published on:

Gold Rate Today: अबकी बार सोना हुआ ₹70,000 पर तोला, चांदी ने भी किया शतक पर, जाने आज के नए रेट

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में सोना और चांदी की कीमत में जबरजस्त गिरावट देखने को मिला है जिससे नागरिको को सोना और चांदी खरीदना हो गया है अब सरल क्योकि सोना और चांदी की किमत में लगातार 3 दीन से कमी देखि गई है जिससे भारी से भारी लोग सोना और चांदी खरीदने व निवेश करने में लगे है अगर आपके घर भी किसी भाई या बहन की शादी हो रही है तो आपको सोना और चांदी इन दोनों वस्तुओ की बेहद आवश्यकता पड़ सकती है क्योकि इस बार सोना ने भी शतक के करीब पहुच गया है लेकिन अब थोडा कीमत में कमी देखि गई है जिससे अब नागरिक भी राहत की साँस ले रहे है\

सिंगरौली जिले में सोने की कीमत इस प्रकार है

ग्राम  22k टुडे प्राइस  24k टुडे प्राइस 
1 ग्राम ₹9,006.70 ₹9,825.70
10 ग्राम ₹90,067.00 ₹98,257.00
100 ग्राम ₹9,00,670.00 ₹9,82,570.00

चांदी की दर

शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 को चांदी की कीमतों में गिरावट आई। चांदी 1,00,800 रुपए पर कारोबार कर रही है। कल के मुकाबले आज चांदी 100 रुपए सस्ती है।

Leave a Comment