Gold-Silver Price Today: गोल्ड और सिल्वर के कीमतों में भारी उछाल, जाने आज का ताजा रेट

By Ramesh Kumar

Published on:

Gold-Silver Price Today

Gold-Silver Price Today: देश में सोने और चांदी की कीमतो में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। सोने और चांदी (gold and silver) की कीमत में बढ़ोतरी आई है पर चांदी की कीमत स्थिर बना हुआ है। अगर आप भी सुना और चांदी खरीदना चाहते हैं तो एक बार जरूर सोना और चांदी की कीमतों का पता कर ले। और फिर सोना चांदी खरीदे तो आईए जानते हैं क्या है सोना चांदी का आज का ताजा रेट-Gold-Silver Price Today

ये भी पढ़े :Sariya-Cement Price Today: सरिया सीमेंट के दामों में हुआ भारी गिरावट, मुंह के बल गिरे सरिया सीमेंट के भाव

Today’s latest rate of gold and silver—

CITY SILVER (per kg) GOLD (per 10 grams, 22 carats)
KOLKATA Rs 82,100 Rs 64,610
NEW DELHI Rs 82,100 Rs 64,760
CHENNAI Rs 85,400 Rs 65,460
MUMBAI Rs 82,100 Rs 64,610

 

सोना और चांदी (Gold and silver) खरीदते समय हमेशा क्वालिटी की जांच जरुर कर लेनी चाहिए। और अगर आप चांदी खरीद रहे हैं तो चांदी की क्वालिटी भी हमें जांच लेनी चाहिए। और सोना हमेशा हॉलमार्क (Hallmark) का ही खरीदना चाहिए। जिससे आपको भविष्य में कोई परेशानियां नहीं होगी। सोना 22 कैरेट और 24 कैरेट का होता है। और 24 कैरेट के सोना को शुद्ध सोने के रूप में जाना जाता है। 22 कैरेट के सोने से गहने बनाए जाते हैं।

ये भी पढ़े :singrauli news : निजी अस्पताल में भर्ती महिला के साथ अस्पताल कर्मी ने किया दुष्कर्म, आरोपी की तलाश जारी

Leave a Comment