gold silver today price news: सिंगरौली जिले में सोना हुआ ₹80000 पार, सोने और चांदी के नये रेट हुए जारी

By Awanish Tiwari

Published on:

सिंगरौली जिले में सोना हुआ ₹80000 पार, सोने और चांदी के नये रेट हुए जारी

gold silver today price news: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में सोना चांदी की कीमत को लेकर नागरिकों में उदासी छा गई है क्योंकि सोने और चांदी की कीमत में हुई बढ़ोतरी के कारण एक आम नागरिक सोना और चांदी खरीदने में असमर्थ हैं क्योकि एक गरीब परिवार दिन रात कठिन परिश्रम करके अपने घर का खर्च जैसे तैसे करके चला पाता है और बहुत मेहनत के बाद कई सालों में थोड़े पैसे इकट्ठा करके अपने लड़कों की शादी के लिए सोने-चांदी खरीदने को लेकर रखता है तो सोना और चांदी की कीमत बहुत महंगा हो गया है जिससे सोना और चांदी खरीदने में उसे बहुत कठिनाई होती है इस पर विचार सरकार को विचार करना चाहिए की सोने चांदी के दाम को घटाकर गरीब परिवारों में खुशी की राहत दे, मध्य प्रदेश सरकार को सोने चांदी के दाम में बड़ा टैक्स शामिल होता है इसलिए सरकार भी सोने चांदी की कीमत को लेकर कोई बदलाव नहीं कर रही है

सिंगरौली जिले में सोने चांदी की कीमत

सिंगरौली जिले में सोने की कीमत

ग्राम  22 कैरेट टुडे प्राइस   24 कैरेट टुडे प्राइस 
1 ग्राम ₹7,747.70  ₹8,451.70
10 ग्राम ₹77,477.00 ₹84,517.00

 

सिंगरौली में चांदी की कीमत

ग्राम  टुडे प्राइस 
1 ग्राम ₹101.00
8 ग्राम ₹808.00
10 ग्राम ₹1,010.00

Leave a Comment