Gwalior News: पत्नी साथ नही गई तो पेड़ से लटककर लगा ली फांसी

By Awanish Tiwari

Published on:

पत्नी साथ नही गई तो पेड़ से लटककर लगा ली फांसी

Gwalior News:  देहात थाना क्षेत्र(Dehat police station area) के पुर गांव में एक युवक(a young man) ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या(suicide) कर ली। सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर जा रहे थे तो शव लटका देखा। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल(District Hospital) भेज दिया।जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान प्रेम जाटव निवासी टीकरी के रूप में हुई। वह अहमदाबाद में रहता था और फर्नीचर का काम करता था। 2018 में उसकी शादी आरती जाटव से हुई थी, जो बीते डेढ़ महीने से मायके में रह रही थी। प्रेम अपने ससुराल पुर गांव आया था। वो पत्नी को अपने साथ लेकर जाना चाहता था, लेकिन पत्नी साथ नहीं गई।

प्रेम अहमदाबाद(love ahmedabad) लौटने के लिए निकला था। उसके साले शांति किशोर जाटव ने उसे Bike से बस स्टैंड(bus stand) तक छोड़ा था। उसने प्रेम को बस में बैठाकर रवाना कर दिया, लेकिन बाद में पता चला कि Love ने पेड़ से लटक कर फंदा लगा लिया।सुबह ग्रामीणों ने गांव(villagers village) से करीब एक किलोमीटर दूर आम के पेड़ पर प्रेम का शव लटका देखा। उन्होंने तुरंत ससुराल पक्ष को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।पुलिस आत्महत्या(police suicide) के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी, जिससे प्रेम मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस मामले में ससुराल पक्ष और अन्य परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।

Leave a Comment