अब नगर निगम के हर वार्ड पर होगी जनसुनवाई
ग्वालियर: शहर के नागरिकों की सुविधा को देखते हुए नगर पालिक निगम(municipal corporation) सीमांतर्गत समस्त क्षेत्रीय कार्यालयों(regional offices) पर आगामी मंगलवार से जनसुनवाई की जाएगी। क्षेत्रीय कार्यालयों पर क्षेत्राधिकारी प्रत्येक(jurisdictional officer each) मंगलवार से आगामी आदेश तक क्षेत्रीय कार्यालयों पर अपने-अपने अधीनस्थ स्टॉफ के साथ प्रातः 11 से 1 बजे तक जनसुनवाई आयोजित किया जाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही जनसुनवाई अवधि के दौरान समस्त क्षेत्राधिकारी दिये गये गूगल लिंक के माध्यम से निगम मुख्यालय कार्यालय में आयुक्त नगर निगम(Municipal council) से जुड़े रहेंगे, जिससे कि किसी भी क्षेत्रीय कार्यालय(regional office) से संबंधित आवेदन ध् शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित क्षेत्राधिकारी से तत्समय ही शिकायत का निराकरण किये जाने के संबंध में चर्चा की जावेगी। यह आदेश निगम आयुक्त संघ प्रिय ने शुक्रवार को जारी किए।
जनसामान्य को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाये जाने एवं आमजन की समस्याओं ध् शिकायतों के त्वरित निराकरण किये जाने हेतु प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किये जाने के निर्देश हैं, जिसके क्रम में प्रत्येक मंगलवार को शासकीय(official) कार्य दिवस में प्रातः 11 से 1 बजे तक निगम मुख्यालय(corporate headquarters) स्थित बैठक कक्ष में जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। क्षेत्रीय कार्यालयों पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों(applications) को पृथक से पंजी संधारित किया जाकर संकलित किया जावे एवं आवेदक को पावती प्रदान की जावे। संधारित पंजी में प्राप्त आवेदन का समयसीमा में निराकरण दर्ज करते हुए जनसुनवाई पोर्टल पर सम्पूर्ण(complete) जानकारी अपलोड की जाये एवं निराकरण की जानकारी सामान्य प्रशासन विभाग को अनिवार्यतः भेजी जाना सुनिश्चित करें। निगम आयुक्त संघ प्रिय का कहना है कि राज्य शासन(state governance) की मंशा के अनुरूप शासन(Government) की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने के लिये यह अभियान बेहद आवश्यक है। इससे आमजन को अनावश्यक रूप से निगम मुख्यालय(corporate headquarters) पर आना नहीं पड़ेगा।
तीन राजस्व कर संग्राहकों को नोटिस
नगर निगम(Municipal council) की दुकान पीढ़ी से लक्ष्य के अनुरूप वसूली न करने पर तीन राजस्व कर संग्राहकों को नोटिस(notice) जारी किए गए है। नोडल अधिकारी राजस्व अनूप लिटोरिया(Anoop Litoria) ने बताया कि निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशन में किया जा रहे राजस्व(Revenue) कर वसूली कार्य में लापरवाही बरतने और लक्ष्य के अनुरूप कर वसूली न करने पर आशीष सोन, भरत सिंह गुर्जर एवं प्रदीप दोहरे को अपर आयुक्त द्वारा कारण बताओ नोटिस(notice) जारी किया गया है।