Gwalior news : रविवार को एक महिला ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। घटना रविवार सुबह पुरानी छावनी मोतीझील इलाके की है। नवविवाहिता ने दस महीने के बेटे को सोता छोड़ यह आत्मघाती कदम उठाया है। आनन-फानन में परिजन उसे बिड़ला हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसने तीन घंटे बाद दम तोड़ दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर मर्ग कायम कर लिया है। नवविवाहिता ने किन कारणों के चलते यह कदम उठाया यह फिलहाल पता नहीं चल सका है। ससुराल में परेशान करने की बात सामने आ रही है।
पुरानी छावनी थाना क्षेत्र स्थित मोतीझील निवासी 21 वर्षीय स्वाति पत्नी नरेन्द्र सिंह मूल रूप से बड़ोनी दतिया के रहने वाली है। यहां पर पति और दस माह के बच्चे के साथ रहती थी। पति नरेन्द्र एक होटल में कर्मचारी है। रविवार को नरेद्र घर से ड्यूटी के लिए निकला था और अभी पुरानी छावनी चौराहे पर पहुंचा ही था कि तभी स्वाति की बहन रानी का कॉल आया। साली ने उसे बताया कि स्वाती की तबियत खराब है और वह घर वापस आ जाए। जब नरेन्द्र घर पर पहुंचा तो स्वाति की हालत गंभीर थी। तत्काल ही वह निजी वाहन से उसे लेकर बिड़ला अस्पताल पहुंचे, वहां पर पता चला कि उसने जहरीला पदार्थ निगला है।Gwalior news
इसका पता चलते ही डॉक्टरों ने उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू किया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मृतका का शव पीएम हाउस भेज दिया है।
बताया गया है कि मृतका स्वाति की शादी दो साल पहले नरेन्द्र से हुई है, जबकि उसकी छोटी बहन की उसके देवर से शादी हुई है। स्वाति का एक दस साल का बच्चा है, फिलहाल पता नहीं चला है कि उसने किन कारणों के चलते जान दी है। जिस समय उसने यह कदम उठाय बच्चा सो रहा था। उसे सोता छोडक़र स्वाति ने यह कदम उठाया है। घटना की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग पहुंच गए हैं। पर किसी ने अभी कोई बड़ा आरोप नहीं लगाया है।
इस मामले में पुरानी छावनी थाना प्रभारी विनय सिंह तोमर का कहना है कि नवविवाहिता द्वारा जहर खाकर जान दी है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।Gwalior news
ये भी पढ़े : sidhi news : बहरी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार
ये भी पढ़े : sidhi news today : महिला की मौत पर आक्रोशित मायके पक्ष के लोगों ने किया चक्काजाम