HINDI NEWS: पा‎किस्तान में इस्लामिक स्टेट का आतंकी सरगना हुआ ढेर

By Ramesh Kumar

Published on:

HINDI NEWS
ADS

करांची (HINDI NEWS)। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अशांत खैबर जिले में आतंकवादी सरगना को ढेर कर ‎दिया गया है। ‎मिली जानकारी के अनुसार खुफिया सूचना पर आधारित अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित संगठन दाएश से जुड़े एक आतंकवादी सरगना को मार गिराया है।

HINDI NEWS पाकिस्तानी सेना ने रविवार को यह जानकारी दी है। पाकिस्तानी सेना के मीडिया प्रकोष्ठ इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के मुताबिक इलाके में एक हाई-प्रोफाइल आतंकवादी की मौजूदगी बनी हुई थी। ‎जिसकी सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने एक अभियान चलाया था। सेना ने एक बयान में कहा कि भीषण गोलीबारी के बाद, दाएश (इस्लामिक स्टेट) के हाई-प्रोफाइल आतंकवादी सरगना सूरत गुल उर्फ सैफुल्लाह को मार गिराया गया है।

आईएसपीआर के मुताबिक मारे गए आतंकवादी सरगना के पास से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किए गए है। उसके कई आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहने की जानकारी ‎मिली थी। बता दें ‎कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों को इसकी लंबे समय से तलाश थी।

 

https://naitaaqat.in/auto/news/hyundai-will-break-all-sales-records-with-the-sale-of-100-million-units-expected/12/02/2024/169742.html

Leave a Comment