पत्नी की अय्याशी और धमकियों से परेशान पति पहुंचा जनसुनवाई, कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

ग्वालियर: पत्नी की अय्याशी और धमकियों से परेशान पति पहुंचा जनसुनवाई, कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार

ग्वालियर, मध्य प्रदेश | 
ग्वालियर में कलेक्टर की जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर चार प्रेमी रखने, बेटे की हत्या कराने और खुद की हत्या की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। जनकपुरी निवासी अमित सेन नामक युवक ने बड़ा पोस्टर लेकर कलेक्ट्रेट में हाजिरी दी और अपना दुख सार्वजनिक रूप से जाहिर किया।

पत्नी पर लगाए ये आरोप

पीड़ित पति अमित सेन ने बताया कि उसकी पत्नी के चार बॉयफ्रेंड हैं और वर्तमान में वह राहुल बाथम नामक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राहुल और उसकी पत्नी ने मिलकर बड़े बेटे हर्ष की हत्या करवा दी, और अब छोटे बेटे को लेकर साथ रह रही हैं

धमकियों का जिक्र

अमित सेन का कहना है कि जब उसने इसका विरोध किया तो उसे बंदूक से गोली मारने की धमकी दी गई। उसे आशंका है कि मेरठ के सौरभ ड्रम हत्याकांड की तरह उसका भी कत्ल किया जा सकता है।

पिछले व्यवहार पर आरोप

अमित ने दावा किया कि जब वह नौकरी करता था, तब उसकी पत्नी उससे पैसे लेकर शराब और सिगरेट में खर्च करती थी। उसके पास इस अय्याशी के वीडियो सबूत भी मौजूद हैं

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

पीड़ित ने कहा कि वह पहले भी थाने और एसपी कार्यालय में कई बार शिकायत कर चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसने आशंका जताई कि यदि अब भी उसे न्याय नहीं मिला, तो वह आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएगा।

कलेक्टर ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

जनसुनवाई में उपस्थित कलेक्टर रुचिका चौहान ने अमित की बातों को गंभीरता से सुनते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। कलेक्टर का कहना था कि यह पति-पत्नी के आपसी विवाद से जुड़ा मामला है, ऐसे में पहले फैमिली काउंसलिंग के जरिए समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी।

बढ़ते मामलों पर चिंता

गौरतलब है कि मेरठ के चर्चित ‘सौरभ ड्रम कांड’ के बाद से देशभर में पति-पत्नी विवाद और पत्नी द्वारा पति के खिलाफ उत्पीड़न के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ग्वालियर का यह मामला भी इसी कड़ी का एक उदाहरण माना जा रहा है।

Leave a Comment