Share this
Hyundai Creta: हुंडई क्रेटा कंपनी सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाली कार बन गई है। इनके लग्जरी फीचर्स की वजह से ग्राहक इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।आपकी जानकारी के लिए बता दें हुंडई कंपनी ने इसे अगले माह अपने अपडेटेड वर्जन को भारत में लॉन्च किया।और साल 2015 में लॉन्च हुई यह क्रेटा अब तक सब की दिलों पर राज कर रही है। तो आईए जाने हुंडई क्रेटा के फीचर्स और कीमत के बारे में-
Features of Hyundai Creta
हुंडई क्रेटा अपने दमदार फीचर्स की वजह से ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है। और ग्राहक ज्यादा पसंद कर रहे हैं हुंडई क्रेटा के साथ 1 डीजल इंजन1493CC और 1482 CC का है। मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।
Hyundai Creta price
हुंडई क्रेटा की प्राइस जानना है तो आपको हुंडई क्रेटा की एजेंसी और वेबसाइट को पता करना होगा। लेकिन यह आपको हुंडई क्रेटा द्वारा 13 लाख रुपए के बजट से लेकर 13.68 लाख रुपए के अंदर तक ऑन-रोड आसानी से मिल जाएगा।
Hyundai Creta Engine and Mileage
हुंडई क्रेटा कंपनी ने अपने पॉवरफूल इंजन और माइलेज दिया है | हुंडई क्रेटा 1.5 लीटर डीजल मॉडल मैनुअल पर 1 लीटर में 21.8 किमी/लीटर का माइलेज देता है। साथ ही साथ 1.5 लीटर डीजल इंजन के मैनुअल वर्जन पर सेल्टोस का माइलेज 20.7 किमी/लीटर है। क्रेटा और सेल्टोस दोनों ही डीजल ऑटोमैटिक वैरिएंट पर 19.1 किमी प्रति लीटर का माइलेज देते हैं।
Maruti Suzuki Eeco: लॉन्च हुआ मारुति की 7 सीटर वाली सॉलिड कार
2 thoughts on “Hyundai Creta:भारतीय बाजारों में तहलका मचाने आ गया हुंडई क्रेटा”