IAS Interview : एक महिला 1970 में पैदा हुई और 1970 में ही मर गई फिर उसकी उम्र 70 साल कैसे हुई

Share this

IAS Interview Questions : आज आप लोगों को आईएस इंटरव्यू में पूछे गए चटपटे सवालों का जवाब बताने वाले हैं इन दिनों सोशल मीडिया पर आईएस इंटरव्यू में पूछे गए सवाल और जवाब काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं इसके साथ-साथ अजब गजब सवाल भी इन दोनों सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहे हैं अगर आप भी किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह सवाल जवाब आपके लिए बेहद ही उपयोगी हो सकते हैं आप चाहे तो इन सभी सवाल जवाब को नोट करके भी रख सकते हैं.IAS Interview Questions

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि आईएस इंटरव्यू देश का सबसे दिमाग घुमा देने वाला इंटरव्यू है और इसे इस देश का सबसे कठिन इंटरव्यू भी कहा जाता है क्योंकि इस इंटरव्यू में दिमाग घुमा देने वाले सवाल पूछे जाते हैं. अगर आप भी ऐसे सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो नीचे हमने कुछ सवाल और जवाब बताए हैं।IAS Interview Questions

सवाल : अगर कोई लड़का आपके साथ ऑफिस में सेल्फी लेना चाहे तो आप क्या करोगी?
जवाब : महिला उम्मीदवार ने कहा कि उन्हें यह ट्रेनिंग में बताया जाएगा की विभिन्न परिस्थितियों में कैसे बर्ताव करना है।

सवाल : यदि आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?
जवाब : पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा।

सवाल : 365 दिन में कितने मिनट होते हैं?
जवाब : एक वर्ष में 525600 मिनट होते हैं ।

सवाल : दुनिया की सबसे लंबी घास किसे कहा जाता है ?
जवाब : बांस को घास की श्रेणी में रखा गया है, जो सबसे लम्बी होती है ।

सवाल : एक महिला 1970 में पैदा हुई और 1970 में ही मर गई फिर उसकी उम्र 70 साल कैसे हुई

जवाब: 1970 उनके घर का पता था।

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment