IAS Interview Question: देश के सबसे कठिन परीक्षा में से इस की परीक्षा IAS परीक्षा में सफल होने के सपने लाखों युवा देखते हैं, और कुछ तो कड़ी मेहनत करके इसे पास भी कर लेते हैं,लेकिन इंटरव्यू में ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, कि कुछ युवाओं का इंटरव्यू क्लियर नहीं हो पता है, तो आईए जानते हैं कुछ ऐसे ही बेहतरीन सवालों के जवाब-
यह भी पढ़े: IAS Interview Question: एक आदमी 8 दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?
सवाल: ”राजीव युवा मितान सम्मेलन” किस राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है?
जवाब: छत्तीसगढ़
सवाल: भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरत्नम किस देश के राष्ट्रपति बनें?
जवाब: सिंगापुर
सवाल: ‘विश्व संस्कृत दिवस’ कब मनाया गया?
जवाब: 31 अगस्त
सवाल: विश्व पत्र लेखन दिवस प्रत्येक वर्ष किस तारीख को मनाया जाता है?
जवाब: एक सितंबर
सवाल: किस भारतीय गेंदबाज ने बाप और बेटे को इंटरनेशनल क्रिकेट में आउट किया है?
जवाब: आर. आश्विन
सवाल: क्या आप तीन ऐसे लगातार दिनों के नाम बोल सकते हैं,पर बुधवार, शुक्रवार, रविवार नहीं आना चाहिए?
जवाब: यस्टरडे, टुडे और टुमारो
यह भी पढ़े:IAS Interview Question: बिना पानी वाला महासागर कहां हो सकता है?