IAS Interview Question: वो क्या चीज है जो पानी गिरने के बाद भी गीली नहीं होती है?

By Ramesh Kumar

Published on:

IAS Interview Question

IAS Interview Question: आईएएस और यूपीएससी (IAS and UPSC) जैसे इंटरव्यू में बहुत ही अजीब- अजीब से सवाल पूछे जाते हैं। जिससे कैंडिडेट का दिमाग तो घूमता ही है और साथ में उन्हें सालों के जवाब याद भी रहते हैं वह भी भूल जाते हैं। और सबसे सरल सवाल को भी घुमा फिरा के पूछते हैं। जिसकी वजह से कई कैंडिडेट (Candidate) इंटरव्यू में सफल होने से छुप जाते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे सवालों के जवाब बताने जा रहे हैं… ऐसे सवालों के जवाब जानने के लिए आप जुड़े रहे हैं, हमसे-IAS Interview Question

ये भी पढ़े :Car: लग्जरी फीचर्स के साथ घर लाए, Tata Nano EV की शानदार कार

सवाल: वो क्या चीज है जो पानी गिरने के बाद भी गीली नहीं होती है?

जवाब: आपकी परछाई

सवाल: एक केले को बिना तोड़े या काटे 3 हिस्सों में कैसे बांटा जा सकता है?

जवाब:  शेक बनाकर आप केले को बिना तोड़े या काटे बांट सकते हैं।

सवाल: ऐसा कौन सा रूम है जिसमें कोई खिड़की या दरवाजा नहीं दिया जाता है?

जवाब: मशरूम

सवाल: औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे सब देख सकते हैं, लेकिन उसका पति नहीं देख सकता?

जवाब: विधवा का रूप

सवाल: तलाक होने की प्रमुख वजह क्या है?
जवाब: शादी

सवाल: इंटरनेट का मालिक कौन है?
जवाब: जिसके भी पास इंटरनेट कनेक्शन हो, वह इंटरनेट का मालिक बन जाता है.

सवाल: आदमी की ऐसी कौन सी चीज है, जो हर साल बढ़ती जाती है?
जवाब: उम्र.

ये भी पढ़े :Hero: इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा है, 29,000 तक की बम्पर ऑफर जल्दी लभा उठाये

Leave a Comment