IAS Interview Question: आईएएस और यूपीएससी (IAS and UPSC) के इंटरव्यू में बहुत ही अजीबो- गरीब से सवालों के जवाब पूछे जाते हैं। जिससे कैंडिडेट का दिमाग घूम जाता है और सरल सवालों को भी घुमा फिरा कर पूछा जाता है। जिसकी वजह से कई कैंडिडेट इंटरव्यू में सफल होने से चूक जाते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब बताने जा रहे हैं….!! ऐसे ही सवालों के जवाब जानने के लिए जुड़े रहे हमसे-IAS Interview Question
ये भी पढ़े :Honda: होंडा हॉर्नेट 2.0 पावरफुल इंजन वाली दमदार बाइक, जाने कीमत
सवाल: ‘भारत भारतीयों के लिए ‘ नारा किस संस्था ने दिया था?
जवाब: आर्य समाज ने
सवाल: विंध्याचल और सतपुड़ा पहाड़ियों के बीच से होकर बहने वाली नदी कौन सी है?
जवाब: नर्मदा
सवाल: आगरा शहर को किसने बसाया था?
जवाब: सिकंदर लोदी
सवाल: सम्राट अशोक के शिलालेखों की लिपि क्या है?
जवाब: ब्राह्यी
सवाल: पंजाब केसरी के नाम से कौन विख्यात थे?
जवाब: लाला लाजपत राय
सवाल: कितने वर्ष के बाद राष्ट्रीय जनगणना होती है?
जवाब: दस
सवाल: पृथ्वी और सूर्य के बीच अधिकतम दूरी किस तिथि को होती है?
जवाब: 4 जुलाई