Share this
IAS Interview Question: UPSC की परीक्षा देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है जिसे पास करने के लिए इंसान को दिन रात मेहनत करनी पड़ती है कड़ी सफलता के बाद एग्जाम पास करने के बाद बारी आती है इंटरव्यू की इंटरव्यू में लाखों Candidate शामिल होते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही होते हैं जो इसे पास कर पाते हैं तो लिए आज हम जानते हैं की इंटरव्यू में कैसे-कैसे सवाल पूछे जाते हैं.
यह भी पढ़े: IAS Interview Question: ऐसी कौन सी चीज है जिसे पहना भी जाता है,और खाया भी जाता है?
सवाल : अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोज करता है तो प्रपोज करना क्या अपराध की श्रेणी में आएगा?
जवाब : नही सर। आईपीसी के किसी भी सेक्शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है।
सवाल : वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?
जवाब : काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है।
सवाल : एक आदमी आठ दिन बिना नींद कैसे रह सकता है?
जवाब : वह रात में सोता है
सवाल: नीले रंग का पत्थर अगर समुद्र में फेका जायेगा तो क्या होगा?
जवाब: पत्थर डूब जायेगा.
यह भी पढ़े: IAS Interview Question: ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में भी गीली नही होती?