IAS Interview : कौन सी चीज धोने के बाद गंदी हो जाती है?

By Awanish Tiwari

Published on:

IAS Interview

IAS Interview: आईएएस ऑफिसर (IAS officer) बनने का सपना हर छात्र का होता है, लेकिन यूपीएससी परीक्षा (upsc exam) पास करना इतना आसान नहीं होता है। सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, इंटरव्यू राउंड में अभ्यर्थियों से सामान्य ज्ञान के साथ-साथ पेचीदा सवाल भी पूछे जाते हैं, जिनका जवाब देना आसान नहीं होता, आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ चुनिंदा सवालों की सीरीज लेकर आए हैं। कुछ प्रश्न हैं जो साक्षात्कार में पूछे जा सकते हैं:

सवाल– वह कौन सी चीज है जो खाने के लिए खरीदी जाती है पर खायी नहीं जाती?

उत्तर : प्लेट, थाली ।

सवाल : वह कौन है जिसके आने पर लोग हमें थूकने के लिए कहते है?

उत्तर : गुस्सा ।

सवाल– क्रिकेट का पहला विश्व कप किस देश ने जीता था?

उत्तर : वेस्टइंडीज ने ।

सवाल– वह क्या है, जो ऊपर नीचे होता है मगर हिलता नहीं है?

उत्तर : तापमान

सवाल– वह कौन सा इंसान है जिसकी कहीं कोई टिकट नहीं लगती है?

उत्तर : नवजात शिशु ।

सवाल– वह कौन सी चीज है, जो पूरे महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पूरे होने पर चली जाती है?

उत्तर : यह तारीख है।

सवाल– कौन सी चीज है जो बढ़ती ही जाती है कभी घटती ही नहीं?

उत्तर : उम्र ।

सवाल– वह कौन सा फल है जिसका बीज फल के बाहर होता है?

उत्तर : स्ट्रॉबेरी

सवाल– ऐसा कौन सा सवाल है, जिसका जवाब हर वक्त बदलता रहता है?

उत्तर : समय क्या हुआ है?

IAS Interview question: ऐसी कौन सी चीज है जो धोने के बाद गंदी हो जाती है?

उत्तर : पानी एक ऐसी चीज है जो धोने के बाद और गंदा हो जाता है।

Leave a Comment