IAS-IPS Transfer : मध्य प्रदेश में बड़ी सर्जरी, कई अफसरों का तबादला

By News Desk

Published on:

IAS-IPS Transfer : मध्य प्रदेश में बड़ी सर्जरी, कई अफसरों का तबादला
ADS

IAS-IPS Transfer : मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग एवं गृह विभाग ने तबादले की लिस्ट जारी की है, जिसमें IAS समेत IPS अफसर भी शामिल हैं। ये आदेश रविवार अवकाश के दिन आधी रात (11:45 बजे के आसपास) जारी हुए हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कलेक्टर एसपी को बदलने का बयान जारी किया था।

देखें IAS-IPS Transfer लिस्ट

  1. दीपक आर्य IAS 2012 बैच – सागर कलेक्टर के पद से हटाकर मंत्रालय अटैच।
  2. संदीप जी आर IAS 2013 बैच – कलेक्टर जिला छतरपुर से कलेक्टर जिला सागर।
  3. पार्थ जायसवाल IAS 2015 बैच – सीईओ जिला पंचायत छिंदवाड़ा से कलेक्टर छतरपुर।
  4. अभिषेक तिवारी IPS 2013 बैच – पुलिस अधीक्षक जिला सागर से सहायक पुलिस महा निरीक्षक, पुलिस हैडक्वाटर भोपाल।
  5. विकास कुमार सहवाल IPS 2014 बैच – पुलिस अधीक्षक रायसेन से पुलिस अधीक्षक जिला सागर।
  6. संदीप सिंह राप्रसे (आर आर 2017) – संयुक्त कलेक्टर जिला सागर के पद से हटकर सामान्य प्रशासन विभाग में अटैच।

रायसेन में पुलिस अधीक्षक के पद पर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी की नियुक्ति तक एडिशनल एसपी के पास पुलिस अधीक्षक पद का प्रभार रहेगा। सागर के शाहपुर क्षेत्र में भारी बारिश के कारण एक पुराने जर्जर मकान की दीवार गिर गई। जिसके मलवे में दबाकर नौ बच्चों की मौत हो गई थी। जिस मामले में सीएम ने अब तक शाहपुर के डॉक्टर, नगर पालिका के सीएमओ और सब इंजीनियर को सस्पेंड कर चुके हैं। अब कलेक्टर एसपी और एसडीएम को हटा दिया है।

Leave a Comment