Holi: होली की पार्टी में खेलेंगे ये गेम्स तो खूब मजा करेंगे आप..! हमेशा याद रखेंगे सेलिब्रेशन

By Ramesh Kumar

Published on:

Holi
Click Now

Holi Celebration: भारत में कई सारे त्यौहार मनाए जाते हैं। जब बात आई होली की तो रंगों की त्यौहार का इंतजार हर किसी को बेसब्री से रहता है । और रहे भी क्यों नहीं होली के आते ही कलरफुल पार्टी जो होने लगते हैं। होली में पार्टी और रंग यह दोनों ही चीज खास होती है। इस वर्ष होली 25 मार्च को मनाया जाएगा । इस दिन से पहले ज्यादातर लोग घर में ही पार्टी करते हैं। अगर आपके घर में ही होली पार्टी होने वाली है तो इसे और भी ज्यादा मजेदार बनाने के लिए इन गेम्स को शामिल करें-Holi

Pass the sponge

होली की पार्टियों में यह आइडिया बहुत अच्छा है । यह बिल्कुल पार्सल पास करने जैसा है। इसके लिए एक घेरे में बैठ जाए और पानी में भीगोया हुआ गिला स्पंज एक दूसरे को पास करें। फिर जिस व्यक्ति पर संगीत बंद हो जाए उसे मिलकर कुछ टास्क दे।

Find the coin

घर पर होली की पार्टी हो रही है तो आप इस गेम को खिला सकते हैं। इसमें करना यह है की रंगीन पानी में डिब्बे तैयार करें और फिर उन में से किसी एक में एक सिक्का छुपाना और फिर गेम खेलने वाले व्यक्ति इस सिक्के को निकलेगा।

Balloon inflation

पार्टी में गेम्स खिलाने के लिए यह गेम भी काफी अच्छा है। इसे खिलाने के लिए दो प्रतिभागियों को 20-30 पानी के गुब्बारे दें। और उन्हें 30 सेकंड में जितना हो सके उतना गुब्बारे भरने होंगे और आखिर में जिसके पास सबसे कम गुब्बारा बचेगा वह जीतेगा।

ये भी पढ़े :Car: Scorpio की नैया डुबोने आ गयी Maruti Xl7 की शानदार कार

Leave a Comment