Singrauli news – ट्रैक्टर एवं मोटर साइकिल की टक्कर मे एक युवक की मौत,परिजनों ने किया हंगामा

By Awanish Tiwari

Published on:

ट्रैक्टर एवं मोटर साइकिल की टक्कर मे एक युवक की मौत,परिजनों ने किया हंगामा

सरई थाना क्षेत्र के निवास पुलिस चौकी अंतर्गत भरसेड़ी ग्राम पंचायत के समीप गड़ई गांव में शुक्रवार की सुबह करीब 10:00 बजे तेज रफ्तार ट्रैक्टर एवं बाइक के बीच आमने-सामने से हुई भिड़ंत में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर निवास पुलिस पहुंची। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे परिजन हंगामा करने के लगें। हालांकि पुलिस के समझाइए इसके बाद मामला शांत हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसा जिला मुख्यालय बैढ़न से करीब 130 किलो मीटर दूर का है। जहां तेज रफ्तार मोटर साइकिल ट्रैक्टर आमने-सामने से टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल सवार युवक धर्मराज यादव पिता शंकर लाल यादव उम्र करीब 20 वर्ष की घटनास्थल पर मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवास पहुंचे हंगामा करते हुए विरोध शुरू कर दिया है।

निवास चौकी प्रभारी प्रियंका सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी हंड्रेड डायल से लगी जहां मोटरसाइकिल में सवार घायल युवक को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वही इलाज दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि हादसा कैसे हुआ यह जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा।

वही ट्रैक्टर चालक की तलाश पुलिस कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक की मौत की जानकारी लगने के बाद परिजनों सहित ग्रामीण सरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल पहुंचकर हंगामा करने लगे। लेकिन चौकी प्रभारी प्रियंका सिंह ने लोगों को समझाइए देकर मामला को शांत कराया।

Leave a Comment