Indore News: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ‘मटका’, ईडी ने अटैच की सटोरिये की संपत्ति

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

महू के सटोरिये ने धनकुबेर और धन गेम ऐप बनवा खड़ा किया सट्टा गिरोह

Indore News: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन सट्टा (मटका) चलाने के मामले में मनोज मालवीय की एक करोड़ रुपए की संपत्ति ईडी(property ed) ने अटैच की। मामले में ईडी अब तक 9 करोड़(9 crores) की संपत्ति अटैच कर चुकी है। Ed ने एक साल पहले मालवीय व उससे जुड़े अन्य लोगों के ठिकानों पर सर्चिंग की थी, तब 46 लाख रुपए नकद मिले थे।

मालवीय के साथ ऑनलाइन सट्टा(online betting) मामले में लोकेश वर्मा, अजय रतन राजपूत सहित अन्य शामिल थे। महू पुलिस(Police) ने 4 साल पहले कार्रवाई कर Test के लिए ईडी को पत्र लिखा। अब फिर 1 करोड़ की संपत्ति मिली। सट्टा गिरोह का मुख्य सरगना महू का लोकेश वर्मा था। उसने इंदौर के सॉफ्टवेयर इंजीनियर मनोज मालवीय से 10 लाख रुपए धन गेम व धन कुबेर सट्टा ऐप बनवाया था।

Leave a Comment