Indore News: सेफ क्लिक साइबर जागरूकता रैली, युवाओं ने दिया साइबर सुरक्षा का संदेश

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

सेफ क्लिक साइबर जागरूकता रैली, युवाओं ने दिया साइबर सुरक्षा का संदेश

Indore News: बढ़ते साइबर अपराधों को रोकने और आमजन को जागरूक करने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस(Madhya Pradesh Police) द्वारा “सेफ क्लिक” जनसंवाद अभियान 1 से 11 फरवरी 2025 तक चलाया जा रहा है। इसी क्रम में इंदौर पुलिस ने आज इस अभियान का शुभारंभ किया और अक्सा इंटरनेशनल एविएशन इंस्टीट्यूट(Aqsa International Aviation Institute) के छात्रों के साथ सायबर(cyber) जागरूकता रैली निकाली।अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त क्राइम(crime) राजेश डंडोतिया के नेतृत्व में निकली इस रैली में 200 से अधिक छात्रों और पुलिस टीम ने भाग लिया, रैली पलासिया सेल्फी पॉइंट से 56 दुकान तक निकाली गई, जिसमें छात्रों और पुलिसकर्मियों ने बैनर और पम्पलेट्स के माध्यम से साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाई.

लोगों को समझाया गया कि अनजान लिंक/मैसेज पर बिना सोचे-समझे क्लिक न करें और सतर्कता के साथ ऑनलाइन(Online) गतिविधियां करें. “सेफ क्लिक” अभियान का मुख्य संदेश, ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के लिए सतर्क रहें. अज्ञात लिंक, कॉल या मैसेज पर क्लिक करने से पहले सोचें. संवेदनशील जानकारी किसी के साथ साझा न करें. किसी भी साइबर अपराध की घटना होने पर तुरंत पुलिस(Police) को सूचित करें. इंदौर पुलिस(Indore Police) का यह अभियान नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाने और डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार जारी रहेगा.

Leave a Comment