Indore News: जेल जाने से बचाने महिला आरोपी से मांगे 5 लाख, 50 हजार की रिश्वत लेते दो धराए

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

जेल जाने से बचाने महिला आरोपी से मांगे 5 लाख, 50 हजार की रिश्वत लेते दो धराए

Indore News: इंदौर पति ने घरेलू विवाद में पत्नी पर मारपीट का केस दर्ज कराया। केस में accused wife को जेल न भेजने व केस कमजोर करने के लिए कार्यवाहक प्रधान आरक्षक ने 5 लाख की रिश्वत की मांग कर डाली। प्रधान आरक्षक के मध्यस्थ ने युवती के फ्लैट पहुंचकर 50 हजार रुपए लिए तो लोकायुक्त Team ने पकड़ लिया। प्रधान आरक्षक ने कार के पास आकर रिश्वत की राशि ली तो टीम ने उसे भी पकड़ लिया। लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय के मुताबिक, अनूप नगर निवासी मेघा पति बासिल की शिकायत पर 50 हजार की रिश्वत लेते हुए एमआइजी थाने के कार्यवाहक प्रधान आरक्षक अरुण शर्मा और उसके लिए मध्यस्थ बने अय्यूब खान निवासी अनूप नगर को पकड़ा।

राशि का बंटवारा वरिष्ठ अफसरों तक होता है…

फरियादी ने बताया, अधिकारियों ने केस कमजोर करने के एवज में 5 लाख रुपए मांगे तो लोकायुक्त एसपी को शिकायत कर दी। फरियादी के मुताबिक, प्रधान आरक्षक अरुण का तर्क था कि राशि का बंटवारा वरिष्ठ अफसरों तक होता है। युवती ने ढाई लाख देने की बात कही तो प्रधान आरक्षक साढ़े 3 लाख पर अड़ गया।

Leave a Comment