बसों की सघन जांच: 3 बसें जब्त, 65 हजार का जुर्माना वसूला

By News Desk

Published on:

ADS

बसों की सघन जांच: 3 बसें जब्त, 65 हजार का जुर्माना वसूला

 

इंदौर:      कलेक्टर (Collector)   शिवम वर्मा के निर्देश  (Instruction)  पर क्षेत्रीय परिवहन  (regional transportation) कार्यालय इंदौर द्वारा लोक परिवहन (public transportation)  वाहनों, स्कूल बसों और अन्य बसों की लगातार सघन चेकिंग  (intensive checking) की जा रही है. इसी कड़ी में इंदौर-महू और मानपुर रूट पर यात्री बसों  (passenger buses) की जांच की गई.  निरीक्षण   (inspection) में विभिन्न कमियां  (various shortcomings)  पाई गईं ऐसी 18 से अधिक वाहनों पर जुर्माना  (Fine)  लगाया, जबकि बिना परमिट संचालित  (permit driven) एक बस और दो बसें फिटनेस शर्तों का उल्लंघन  (Violation) करने के कारण जब्त  (seized) कर ली गईं.

 

 

दो बसों की छत  (Roof)  पूरी तरह क्षतिग्रस्त  (damaged) थी और खिड़कियां व दरवाजे भी टूटी (broken)   हुई थीं, जिन पर तिरपाल बांधा गया था, जिससे हादसे  (accidents) का खतरा  (hazard) बना था. मौके पर ही इन बसों की फिटनेस निरस्त  (canceled) कर दी गई. 65,000 रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला. (fine collected)  साथ ही, जानकी नगर कॉलोनी के रहवासी संघ की शिकायत  (Complaint)  के बाद बसों को कॉलोनी मार्ग  (route) से चलाने पर रोक लगाई गई और संचालकों  (operators)  को मुख्य मार्ग से संचालन करने के निर्देश (Instruction)  दिए. आज मौके पर जांच में बसें कॉलोनी मार्ग से गुजरती नहीं पाईं और रहवासियों  (residents) को स्थिति की जानकारी  (Information) दी गई.

Leave a Comment