Jabalpur: किसान चुनेंगे अपना प्रतिनिधि, छह साल बाद हो रहे चुनाव

By Ramesh Kumar

Published on:

Jabalpur
Click Now

Jabalpur: प्राथमिक कृषि साख सहकारिता संस्थाओं के चुनाव 4 चरणों में 24 जून से होंगे। चुनाव छह वर्ष बाद हो रहे हैं। पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव के कारण टाल दिया गया था। अब किसानों को अपना प्रतिनिधि चुनने का अवसर मिल रहा है। इसे लेकर हलचल तेज हो गई है। मप्र राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी ने इसका कार्यक्रम जारी कर दिया है–Jabalpur

विभाग ने प्रस्तावित कार्यक्रम जारी किया है। पहला चरण 24 जून से 13 अगस्त तक, दूसरा चरण 29 जून से 16 अगस्त, तीसरा 13 जुलाई से 2 सितंबर तक और चौथा तथा अंतिम चरण 20 जुलाई से 9 सितंबर तक चलेगा। चारों चरणों में जबलपुर की 67 समितियों का चुनाव विभाजित किया जाएगा।

पहले सदस्य, फिर संचालक मंडल

समितियों में किसान सदस्य होते हैं। वे ही मतदाता होते हैं। इनके माध्यम से उसे बीज और खाद के अलावा सहकारी बैंक के माध्यम से बिना ब्याज का ऋण भी मिलता है। जो सदस्य नियमित रूप से ऋण की राशि चुकाता है, वह सदस्य बना रहता है। गड़बड़ी करने वाले को डिफॉल्टर घोषित कर दिया जाता है। सदस्यों के चुनाव के बाद 11 सदस्यीय संचालक मंडल का चुनाव होता है…

ये भी पढ़े :Rewa: कर्मचारी मंच ने ओपीएस की मांग उठाई

Leave a Comment