Jabalpur MP जबलपुर: माढ़ोताल थाना अंतर्गत प्रभात नगर निवासी एक युवक ने जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या कर ली तो दूसरी घटना ग्वारीघाट में हुई जहां एक युवक ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने दोनों ही मामलों में शवों को पीएम के लिए भिजवाते हुये मर्ग कायम कर लिया है।
माढ़ोताल पुलिस ने बताया कि घनश्याम नुनिया 26 वर्ष निवासी प्रभात नगर कठौंदा थाना माढ़ोताल ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसकी दैारान उपचार मौत हो गई। इसी प्रकार ग्वारीघाट पुलिस ने बताया कि रेल्वे स्टेशन ग्वारीघाट से श्रीमती पूजा कटारे ने सूचना दी कि रेल्वे फाटक के आगे ग्वारीघाट में 35 वर्ष युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।