Jabalpur News: आधारताल, गढ़ा, खमरिया में चले चाकू, एक गंभीर, दो घायल

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

आधारताल, गढ़ा, खमरिया में चले चाकू, एक गंभीर, दो घायल

Jabalpur News:  शहर के तीन थाना क्षेत्र में हुई चाकूबाजी में तीन लोग घायल हो गए जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

खमरिया पुलिस(Khamaria Police) ने बताया कि ग्राम रिठौरीकला का गौरव कोल 18 वर्ष के साथ वर्धाघाट में टीका लगाने गया था जहाँ वर्धाघाट निवासी अन्ना वहां आकर पुरानी रंजिश को लेकर गौरव के साथ विवाद करते हुये जान से मारने की नियत से चाकू से हमलाकर Pride के पेट में चोट पहुॅचा दी। इसी प्रकार अधारताल थाना(Adhartal Police Station) अंतर्गत कटरा में गन्नू उर्फ राज केवट ने जान से मारने की नियत से चाकू से अशोक पटैल 55 वर्ष के पेट में हमला किया। इसी प्रकार गढ़ा में नयन डेहरिया एवं नीलेश सेन ने सतेन्द्र पाटनकर 50 वर्ष निवासी गौतम मढ़िया के पास साथ मारपीट कर दी इसके बाद नयन डेहरिया ने चाकू निकालकर जान से मारने की नियत से चाकू से हमलाकर भाग गये।

Leave a Comment