Jabalpur News: स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छता आवश्यक: डॉ पचौरी

By Awanish Tiwari

Published on:

स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छता आवश्यक: डॉ पचौरी

Jabalpur News: स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छता आवश्यक है अत: आज हम सभी माँ नर्मदा के तट पर यह संकल्प लें कि न सिर्फ अपने आस-पास का वातावरण स्वच्छ रखेंगे बल्कि परिवार, समाज और महासभा(General Assembly) के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उक्ताशय के संरक्षक डॉ. गिरीश पचौरी ने सर्वगौड़ ब्राह्मण महासभा के वार्षिक स्नेह मिलन सह वनभोज में व्यक्त किए। पारिवारिक समन्वय, परस्पर सहयोग(Collaboration) की पावन भावना से ओतप्रोत परिवार मिलन समारोह में महासभा के समस्त सदस्यों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। माँ नर्मदा के आंचल में बसे नारायणपुर तिलवारा स्थित शुक्ला फॉर्म हाउस(form house) में आयोजित उक्त कार्यक्रम आनंद के कई अमिट स्मृति चित्र अंकित कर गया।

आयोजन के East सभी परिवारजनों ने माँ नर्मदा के दर्शन-आचमन(darshan-achman) कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। इसके बाद सबसे पहले सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें बेबी तृषिका शर्मा, शांभवी शर्मा, कुमुद शर्मा ने आपने भावपूर्व नृत्यों से सभी का मन मोह लिया। तृप्ति शर्मा और गौरी शर्मा का एकल नृत्य कार्यक्रम की शोभा बढ़ा गया। एडवोकेट(Advocate) नरेंद्र शर्मा ने राजस्थानी परिवेश में नृत्य प्रस्तुति और कांता सीठा की हसगुल्ले ने सबको गुदगुदाया। ऋतुराज बसंत की पावन बेला में बासंती परिवेश में सजी-धजी मातृ-शक्ति आयोजन की शोभा बढ़ा रहीं थीं। उनकी सक्रियता और सांस्कृति प्रस्तुतियों ने सबको बांधे रखा। सामाजिक जागरूकता एवं स्वच्छ भारत कार्यक्रम के प्रति समर्पित उक्त आयोजन का संचालन डॉ आरके चतुर्वेदी, सर्वेश्वर शर्मा ने किया। क्विक-10, कपल गेम, तंबोला का सभी ने भरपूर आनंद लिया। मंत्री डॉ. राजेश शर्मा ने महासभा की गतिविधियों की जानकारी दी। एड सुनीत शर्मा, रजनी शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment