फोरव्हीलर ने कुचला, बाइक सवार गंभीर
Jabalpur News: गढा ओवर ब्रिज के पास बीती रात तेज रफ्तार फोर व्हीलर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी टक्कर(collision) इतनी जोरदार रहे कि हादसे में बाइक चालक को गंभीर चोटे आ गई जिसे तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है घायल का आईसीयू में इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक सोमनाथ मिश्रा किसी काम से जा रहे थे तभी उन्हें लग्जरी कार क्रमांक एमपी 20 टीए 0518 के चालक ने वाहन को लापरवाही पूर्वक एवं तेज रफ्तार में चलते हुए टक्कर मार दी। इतनी जोरदार रहेगी सोमनाथ को हाथ पैर सिर में गंभीर चोटे आ गई वही कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है।