Jabalpur News: अपने बयान पर घिरे जीतू बोले- प्रदेश में भ्रष्टाचार का कैंसर, कांग्रेस साफ करेगी

Share this

अपने बयान पर घिरे जीतू बोले- प्रदेश में भ्रष्टाचार का कैंसर, कांग्रेस साफ करेगी

Jabalpur News:  Jabalpur. कांग्रेस में गुटबाजी का कैंसर है… प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी(State Congress President Jitu Patwari) का यह बयान उनका पीछा नहीं छोड़ रहा। जीतू बुधवार को Jabalpur में थे। वहां भी सवाल उठा तो भाजपा पर ही पलटवार(counter attack) किया। कहा, प्रदेश में भ्रष्टाचार का कैंसर(cancer) फैला है। कांग्रेस इसे साफ करेगी। भाजपा नेताओं को बेरोजगारी के कैंसर पर बात करनी चाहिए। कोई भी कार्यालय(Office) ऐसा नहीं, जहां बिना पैसा लिए काम हो रहा हो। भ्रष्टाचार का ऐसा घिनौना चेहरा कभी नहीं देखा। प्रेस कॉन्फ्रेंस(press conference) में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव भी थे।

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment