Jabalpur News: शादी विवाह समारोह में आभूषण हुए चोरी, जांच में जुटी पुलिस

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

शादी विवाह समारोह में आभूषण हुए चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Jabalpur News: गोसलपुर में विवाद समारोह के दौरान सोने चांदी के जेवरात चोरी हो गए। पुलिस(Police) ने बताया कि श्रीमती चंद्रकान्ता तिवारी 55 वर्ष निवासी सिवनी रोड चट्टी लखनादोन जिला सिवनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि देवर लीलाधर तिवारी की लड़की की शादी में शामिल होने जेठ कल्लू तिवारी, बहन गिरजा के साथ गोसलपुर(Gosalpur) आयी थी उसी रात में लगभग 11-30 बजे से 12 बजे तक प्रोग्राम(program) चलता रहा बाद में सभी लोग सो गये थे.

वह अगले दिन सुबह लगभग 8 बजे उठकर अपने बैग से कपड़े निकालने गयी तो बहन गिरजा तिवारी के बैग में रखे दोनों बहनों के सोेने के चार कंगन, तीन मंगलसूत्र, एक बेंदी, चांदी की तीन जोड़ी पायल, 2 करधन, संतान सातें की 5 चूड़ी, एक जोड़ी चांदी की 3 तार वाली चूड़ी नहीं मिले। अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।

Leave a Comment