साइट अपडेशन के चलते परेशान हो रहे आवेदक
Jabalpur News: लोकसेवा केंद्रों में बुधवार को जाति, मूल निवासी, जन्म-मृत्यु और इडब्ल्यूएस के अलावा दूसरे प्रमाण पत्रों को बनवाने के लिए लोग भटकते रहे। ना ही लोगों से उनके आवेदन लिए गए न ही पहले के आवेदनों की कार्यवाही(Proceeding) की जानकारी दी गई। कारण समग्र एप्लीकेशन पोर्टल(Samagra Application Portal) और दूसरे एप्लीकेशन के सर्वर का काम नहीं करना बताया गया। अब यह कार्य शुक्रवार 7 फरवरी से 11 फरवरी तक किया जा सकता है। जानकारों कि माने तो नए सर्वर इन्फा में माइग्रेशन के कारण सर्वर ने काम करना मंगलवार से बंद कर दिया था। मध्यप्रदेश इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कारपोरेशन(Madhya Pradesh Electronic Development Corporation) अपने पोर्टल को अपग्रेड कर रहा है। जिसके चलते मंगलवार और बुधवार को लोकसेवा केंद्रों में कोई काम नहीं हुआ था। पोर्टल की गति बेहद धीमी हो गई थी। जो आमजन दूरदराज से अपने कार्यों को लेकर आए थे, उनको खाली हाथ लौटना पड़ा।
लगभग हजार के आसपास आवेदन
सूत्रों कि माने तो जिले में मौजूद 11 लोकसेवा केंद्रों में समग्र पोर्टल संबंधी सेवाएं मिलती हैं। आंकड़ों के अनुसार प्रतिदिन यहां एक हजार के आसपास आवेदन आते हैं। जिसमें मूल निवासी प्रमाण पत्र(resident certificate,), आय व जाति प्रमाण पत्र, गरीबी सूची(poverty list) में नाम, शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण, विवाह पंजीयन, इडब्लयूएस प्रमाण पत्र, खसरे व नक्शा(map) के साथ ही विभिन्न प्रकार के लाइसेंस(license) के आवेदन शामिल रहते है।
इनका कहना है
आज ही हमारे द्वारा पेंडेंसी खत्म करने के बारे में निर्देश दिए गए हैं। लेकिन सर्वर डाउन होने के चलते थोड़ी रुकावट आई है। जिसे जल्द ही दूर किया जाएगा।
भारत सोनी, तहसीलदार