अश्लील फोटो- वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करता रहा रेप
Jabalpur News:सोशल मीडिया के जरिए एक शादीशुदा महिला से दोस्ती करने के बाद शातिर युवक ने दुष्कर्म(Rape) किया। दुराचार के दौरान अश्लील फोटो-वीडियो(photo-video) बनाई जिसके बाद वे महिला को ब्लेकमैल करते हुए रेप करता रहा। पीडि़ता ने मामले की शिकायत महिला थाने पहुंचकर की। जिस पर पुलिस ने एफआईआर(FIR) दर्ज की।पुलिस के मुताबिक बरखेड़ा निवासी 23 वर्षीय महिला शादीशुदा हैं।
कुंडम निवासी(resident of kundam) देव कुमार झारिया 28 वर्षीय ने इंस्ट्राग्राम में महिला से दोस्ती की। इसके बाद युवक ने महिला को मिलने बुलाया और एक दोस्त के घर ले गया जहां कोई नहीं था। इसके बाद युवक ने महिला के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। संबंध बनाने के दौरान उसने फोटो खींचने के साथ वीडियो बना लिया इसके बाद वे महिला को बदनाम करने की धमकी देते हुए कई बार दुष्कर्म किया। कुछ फोटो सोशल मीडिया(social media) पर वायरल कर दी जिसके बाद पीडि़ता ने महिला थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई। महिला थाने में जीरो पर कायमी हुई और केस डायरी कुंडम थाने भेजी गई जहां आरोपित के खिलाफ असल कायमी दर्ज की गई।