Jabalpur News: 15 मिनट में 2 लूट करने वाले लुटेरों पर लगी डकैती

By Awanish Tiwari

Published on:

रांझी-ओमती में की थी लूटपाट, पांच गिरफ्तार

Jabalpur News: रांझी और ओमती थाना क्षेत्र में 15 मिनट के भीतर दो लूट करने वाले कार सवार पांचों लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं जिनके कब्जे से लूटीं हुई एक्सिस, एक्टीवा(Activa), मोबाइल, नगदी समेत वारदात में प्रयुक्त कार जब्त कर ली गई हैं। लूट करने वाले आरोपियों की संख्या पांच होने के चलते प्रकरण में डकैती की धारा का इजाफा किया गया है।विदित हो कि 11 फरवरी को शब्बीर अहमद 21 वर्ष निवासी कृतिका काम्पलेक्स नेपियर टाउन ओमती ने रिपोर्ट(Report) दर्ज कराई थी कि रात 2-30 बजे कल्चरल स्ट्रीट के पास स्कूटी सवार दो लोगों ने उसे रोक लिया था और धमकाने लगे थे इसी दौरान एक कार आई।

जिसमें से एक लडक़ा(boy) निकला और उसका हाथ मरोड़ दिया इसके बाद जेब से मोबाइल, नगदी 500 रूपए उसकी एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एस के 8205 लूटकर भाग गए थे। इसी प्रकार गढ़ा थाने(Gadha police station) में अनुराग उपाध्याय 21 वर्ष निवासी नालंदा पब्लिक स्कूल धनवंतरीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि थी कि रात लगभग 2-15 बजे मेडिकल कॉलेज मर्चुरी गेट के पास कार सवार लुटेरो ने उसे रोक लिया। कार में बैठा ड्रायवर गाड़ी चालू(car started) करके रखा था। कार से तीन लोग उतरे उसके साथ मारपीट की इसके बाद उसकी एक्सिस क्रमांक एमपी 20 एस एन 5809(mp20sn5809) छीनकर भाग गए। 2 लोग उसकी स्कूटी में और एक व्यक्ति कार में बैठकर त्रिपुरी चौक की ओर भाग निकले।

सीसीटीव्ही फुटेज से चढ़े हत्थे

अति. पुलिस अधीक्षक(superintendent of police) आनंद कलादगी ने बताया कि पुलिस ने दोनों ही मामलों में लूट का प्रकरण दर्ज किया। सीसीटीव्ही फुटेंज खंगाले गए जिसके आधार पर चिन्हित करते हुये निशू केशरवानी 19 वर्ष निवासी कंचनपुर अधारताल, एश्वर्य नाहिर 19 वर्ष निवासी झण्डा चौक द्वारका नगर घमापुर(Nagar Ghamapur), ऋषि यादव 19 वर्ष निवासी कछियाना साई मंदिर लालमाटी घमापुर, दो 16-17 वर्षिय विधि विवादित बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर ओमती एवं गढा अंतर्गत उपरोक्त दोनों घटनायें करना स्वीकार किया। प्रकरण में आरोपियों(the accused) की संख्या 5 होने के कारण प्रकरण में डकैती की धारा 310(2) बीएनएस का ईजाफा(increase) करते हुये सभी को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

Leave a Comment