चलती ट्रेनों से यात्रियों के लूट लेता था मोबाइल ऐसे शातिर चोर को किया गिरफ्तार
Jabalpur News: जीआरपी पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया हैं। जिसने पूछताछ में आधा दर्जन से अधिक लूट की वारदातों का खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से सात मोबाइल जब्त किए गये है। पकड़ा गया चोर शातिर है जो चलती ट्रेनों से यात्रियों के मोबाइल लूटकर फरार(escaped after looting the mobile) हो जाता था।
जीआरपी थाना प्रभारी(GRP station incharge) बलराम यादव ने बताया कि मंगलवार को रेल्वे स्टेशन(railway station) के आऊटर में चलती ट्रेनों के यात्रियों से मोबाईल छीनन वाले शातिर बदमाश राजेश पटेल उर्फ गोला पिता केशू पटेल 19 वर्ष निवासी छुई खदान के पीछे जीसीएफ सिविल लाईन को पकड़ा गया है। आरोपी ने 16 फरवरी को महानगरी एक्स के यात्री का छीना हुआ मोबाइल जब्त किया गया। आरोपी से अन्य अपराधों के बारे में पूछताछ करने पर उसने चलती ट्रेन के यात्रियों से पूर्व में 6 और मंहगे मोबाईल लूटना बताया। आरोपी के घर से आधा दर्जन और मोबाइल जब्त किए गये। आरोपी को जीआरपी पुलिस(grp police) द्वारा अन्य मामलों में भी गिरफ्तार किया गया।