Jawa 350 Bike: भारतीय बाजार में बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield की पॉपुलर हर जगह है। और कस्टमर बुलेट की मजबूती से लेकर लुक तक इतना पसंद करते है। कि ज्यादा कीमत होने के बावजूद भी लोग इस बाइक को खरीदते रहते हैं। इसी बीच अब आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी लुक से लेकर लग्जरी (luxury) फीचर्स से लेकर माइलेज तक मजबूती के मामले में बुलेट 350 को कड़ी मात दे रही है । इस बाइक का नाम जावा 350 है जो किसी भी मामले में बुलेट 350 से कम नहीं है तो इसकी खास बात यह है कि लुक के मामले में भी यह बाइक बुलेट 350 की कॉपी ही लगती है।ऐसे में आईए जानते हैं Jawa 350 बाइक के लग्जरी फीचर्स और कीमत के बारे में- Bike
Jawa 350 Bike Price
अगर हम बात करे जावा 350 बाइक की कीमत की तो कंपनी ने महज 1.64 लाख रुपये रखी है। ऐसे में बुलेट के शौकीनों के लिए यह बाइक कम कीमत में काफी बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है। और इनकी कीमत और शानदार फीचर्स और बेहतरीन माईलेज को देख कर ग्राहकों के दिलो पर राज कर रहा है जावा 350 का यह बाइक |
Powerful features of Jawa 350 Bike
जावा 350 बाइक में कई दमदार और एडवांस फीचर्स हैं इस बाइक में आपको कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इसमें डिजिटल ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, बूट स्पेस, फॉग लाइट, नेविगेशन बटन, एलईडी लाइट लैंप, हैलोजन लैंप जैसे दमदार फीचर्स हैं। इसके अलावा इस बाइक में सुविधा के लिए मेटल अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर, डिजिटल इंडिकेटर्स, साइड मिरर, साइड स्टैंड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल कंसोल, जीपीएस सिस्टम, अलार्म, टाइमर क्लॉक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट और एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।
ये भी पढ़े :Bike: Aprilia RS125 को औकात दिखाने आ गया Kawasaki की ये बाइक