खरगोन न्यूज़ : युवती से मिलने उसके घर गए युवक की हत्या, भाई ने लगाया आरोप

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

खरगोन न्यूज़ . नगर से 14 किमी दूर लुहार फाल्या में प्रेम प्रसंग के चलते बंटी बामने (20) निवासी लाईखेडी (झिरन्या) की लड़की के परिजनों पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामले को गंभीरता को देखते हुए मौके पर एसडीओपी राकेश आर्य टीम के साथ पहुंचे। पुलिस मामले की जांचकर रही है। थाना प्रभारी मीना कर्नावत ने बताया, रात करीब 11 बजे बंटी बाइक से लड़की से मिलने उसके घर पहुंचा। तभी उसके परिजन उठ गए। झूमाझटकी में बंटी ऊपर से नीचे मुंह के बल गिर गया। उसके कंधे पर चोट भी है। साथ ही उसकी पीठ पर पिटाई के निशान भी है।

बंटी अपने जीजा के साथ इंदौर में रहता था। उसकी बहन नीलम बामने ने बताया, रात करीब 7.30 बजे लड़की का फोन बंटी के पास आया। बंटी बिना बताए, बाइक से इंदौर के तेजाजी नगर से निकला। 9 बजे फोन लगाना शुरू किया, लेकिन नहीं लगा। मृतक बंटी के भाई राकेश बामने ने बताया, लड़की के परिजनों ने सुबह फोन किया, आपका लड़का हमारे पास है। लेने आ जाओ। हम उसको लेने के लिए आ रहे थे, तभी आधे घंटे बाद फोन आया, बंटी की मौत हो गई। राकेश ने बताया, उसकी लाठी से पीट पीट कर हत्या की है। घटना स्थल नगर से लगभग 14 किमी दूर था।

कोडियाखाल से 2 किमी दूर लुहार फल्या रास्ता इतना खराब है कि मोटरसाइकिल से भी नहीं पहुच सकते हैं। थाना प्रभारी मीना कर्नावत अपनी टीम के साथ तीन नालों व कीचड़ पार करते हुए तीन किमी दूर घटना स्थल पर पहुंची।

Leave a Comment