जनता को दिखाये गये सपने नही हुये पूरे, मोहन हैं मौन : उमंग
नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा सरकार के पूरे होने जा रहे एक वर्ष की नाकामियाँ गिनाकर कसा तंज
सीधी 7 दिसम्बर।प्रदेश की जनता को जो सपने दिखाकर सत्ता में आई भाजपा सरकार के एक वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। लेकिन जनता के सपने पूरे नहीं हुये और प्रदेश के मुखिया मोहन यादव मौन हैं।
मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मीडिया से चर्चा करते हुये प्रदेश में सरकार की एक वर्ष की नाकामियों पर तंज कसते हुये कहा कि किसान, आदिवासी, दलित और युवाओं को जो भाजपा ने एक साल पहले अपने घोषणा पत्र में सपने दिखाये, वायदे किये
उसे पूरा नही किया। उन्होने कहा कि भाजपा ने युवाओं को दो लाख नौकरी देने की जो बात की थी वो युवाओं को नही मिली। किसानों से कहा था कि 3100 रुपए में धान और 2700 रुपए में गेहूं खरीदेगें वो बात पूरी नही हुई। इसी तरह लाडली बहनों को 3000 देने की बात की थी। मामा देने की बात करते-करते चले गये और मोहन यादव मौन हैं। जो इनका घोषणा पत्र है उसको लेकर मोहन यादव कहते हैं कि जो हमारा घोषणा पत्र है वो रामायण और गीता की तरह है। मैं कहता हूँ कि इसे कब पढ़ेगें और पूरा करेगें। मीडिया से चर्चा के पहले मध्यप्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आज सीधी पहुंच कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल एवं जिला कांग्रेस कमेटी सीधी अध्यक्ष ज्ञान सिंह उपस्थित थे।
कर्ज के पैसों का दुर्पयोग हो रहा है
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा की सरकार कर्ज पर कर्ज ले रही है। कर्ज के पैसों को ऐसी योजनाओं में लगा रहे हैं जिनमें भ्रष्टाचार कर इन्हें पैसे मिलते हैं। आम जनता के पैसों का दुर्पयोग किया जा रहा है।
सरकार जनता के सवालों से घबराकर सत्र छोटा कर देती है
मध्यप्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा निर्धारित समय से पहले समाप्त हो जाने के सवाल का जबाब देते हुये बोले कि सत्र विपक्ष के कारण नही सरकार के कारण छोटा हो जाता है। सरकार जनता के सवालों से घबराकर सत्र छोटा कर देती है।